दिसंबर में अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष के साथ शादी रचाने जा रहीं भारती सिंह की हेन्स नाइट की फोटो सोमने गई हें । अपने दोस्तों के साथ ‘लल्ली’ यहां जमकर पार्टी करती नजर आ रही हैं ।
New Delhi, Nov 25 : कॉमेडी कवीन के नाम से पुकारी जाने वाली भारती सिंह की शादी की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है । भारती का लहंगा, उनका वेडिंग कार्ड, उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारियां सब कुछ । भारती के फैंस उनकी लाइफ से जुड़े इस सबसे बड़े मोमेंट का एक भी लम्हा छोड़ना नहीं चाहते । भारती के फैंस के लिए अब आई हैं उनकी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें जिसमें वो जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं ।
Bride-To-Be भारती सिंह
भारती और उनके फियांसे हर्ष लिबांचिया इसी 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । भारती ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की है जिसकी तैयारियों में भारती पिछले काफी समय से लगी हुई हैं । इस ग्रांड वेउिंग की ग्रांड प्रिपरेशन भारती और हर्ष कर रहे हैं । हाल ही में ब्राइड टू बी भारती सिंह के क्लोज फ्रेंड्स ने उनके लिए थ्रो की बैचलरेट पार्टी, जिसमें उन्होने जमकर हैंगआउट किया ।
भारती की क्लोज फ्रेंड्स ने दी पार्टी
भारती ने अपनी गर्ल गैंग के साथ इस बैचलरेट पार्टी में जमकर धमाल मचाया । इस पार्टी में नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस अदा खान और पूजा बनर्जी शामिल हुईं । भारती और उनकी फ्रेंड्स ने इस पार्टी में जमकर धमाल मचाया । पार्टी की कुछ तस्वीरें भारती और उनकी फ्रेंड्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं । भारती के फैंस उनकी इन पार्टी फोटोज को इंज्वॉय कर रहे हैं ।
ऑरेंज ड्रेस में नजर आईं भारती
अपनी हेन्ज नाइट में भारती खूबसूरत सी ऑरेन्ज ड्रेस में नजर आईं । उन्होने एक ड्रेस बैंड भी पहना हुआ था जिस पर लिखा था से.. लिटिल ब्राइड । वेल भारती इस ब्राइट ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थीं । अपनी गर्ल गैंग के साथ भारती ने जमकर मस्ती की और फोटो खिंचवाई । शादी की तैयारियों में बिजी भारती के लिए ये पार्टी एक ब्रेक की तरह रही ।
भारती के लहंगे की शॉपिंग
भारती शादी में क्या पहनने वाली हैं ये अभी सीक्रेट है हालांकि खबर आ रही है कि उन्होने अपना ड्रेस सेलेक्ट कर लिया है । वो आकाशी डिजाइन स्टूडियो कालहंगा पहनने वाली हैं । हाल ही में ब्लू और पिंक लहंगे में भारती की तस्वीरें भी सामने आई थीं । जसमें वो अच्छी दिख रही थीं । दुल्हन के चेहरे से बने बॉटम वाले लहंगे में भारती प्रिंसेज लग रहीं थीं ।
भारती ने कराया प्रीवेडिंग शूट
आजकल प्री वेडिंग फोटोशूट ट्रेंड में है, भारती भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं । हर्ष के साथ उन्होने भी अपना एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है । रोमांटिक और फनी अंदाज में शूट हुई ये तस्वीरें भारती ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं । हर्ष और उनकी रोमांटिक तस्वीरें बेहद पसंद की गईं । तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच बेहद ही खूबसूरत बॉन्डिंग है ।
भारती के स्क्रिप्ट राइटर हैं हर्ष
भारती जिनसे शादी करने जा रही हैं वो उनके प्रोफेशनल सोलमेट हैं । जी हां इसका मतलब ये है कि हर्ष उनकी पर्सनल लाइफ ही नहीं बल्कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी बहुत जरूरी हैं । हर्ष भारती के स्क्रिप्ट राइटर हैं, यानी जो कुछ भी आप भारती को पर्दे पर बोलते हुए सुनते हैं वो सब हर्ष के दिमाग की उपज है । हर्ष और भारती की मुलाकात सेट पर ही हुई और अब ये दोनों एक दूसरे के होने जा रहे हैं ।
उम्र में बड़ी हैं भारती
हर्ष लिम्बाचिया से भारती उम्र में पूरे 7 साल बड़ी हैं, लेकिन दोनों में उम्र का ये अंतर नजर नहीं आता । भारती को हर्ष कॉम्प्लिेमेंट करते हैं । हर्ष और भारती की ये खूबसूरत कैमिस्ट्री नच बलिए के दौरान भी नजर आई थी । जहां दोनों ने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर सबका मन मोह लिया था । वो अलग बात है कि ये जोड़ी शो को जीत नहीं पाई लेकिन इन्होने सबका दिल जरूर जीत लिया था ।