बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरमॉडल मलाइका अरोड़ा फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में कुछ ऐसे पहुंची कि हल्ला हो गया ।
New Delhi, Jul 04: फेमिना मिस इंडिया पेजेंट 2022 का ईवेंट शानदार रहा । मिस इंडिया का ताज सजा कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर । लेकिन इस ईवेंट की लाइमलाइट रहीं मलाइका अरोड़ा । जिनकी बेहद ग्लैमरस ड्रेस ने सारी कैमरे के लेंसेज अपनी ओर कर लिए । मलाइका की डीप नेट अल्ट्रा ग्लैम ड्रेस जमकर चर्चा में हैं ।
बोल्ड एंड ग्लैम
मलाइका अरोड़ा नियर 50 हैं, लेकिन उनका ग्लैम लुक अल्ट्रा ग्लैम में बदलता जा रहा है । फेमिना मिस इंडिया के ईवेंट में मलाइका को देखकर आप भी यही कहेंगे । उनकी डीप नेक बेहद स्टाइलिश गोल्डन ड्रेस सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही । मलाइका ये ये अंदाज देखकर उनके फैंस आहें भर रहे हैं ।
ट्रांसपैरेंट ड्रेस
मलाइका का ये डिजायनर गोल्डन गाउन नेक ही रिवील नहीं कर रहा था बल्कि ये ट्रासपैंरेंट भी था । ड्रेस के आर-पार सब दिख रहा था । मलाइका के इस लुक को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है । ऐसी ड्रेसेज एक्ट्रेसेज के बीच अब आम हो गई हैं, ट्रांसपैरेंट ड्रेस में मलाइका का फिगर गजब ढा रहा था ।
48 की हैं मलाइका, लगती हैं दीवा
मलाइका अरोड़ा की 48 साल की हो चुकी है, लेकिन बॉलीवुड की एक-एक एक्ट्रेस को कंपटीशन देती हैं । उनके आगे हर कोई फीका है । मलाइका का फिगर देख उन्हें इंडिया की जेलो यानी कि जेनिफर लोपेज भी कहा जाता है । मलाइका हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर संग पेरिस में वकेशन मनाकर लौटी हैं। एक्ट्रेस ने वहां से कई तस्वीरें शेयर की थी । पेरिस से लौटने के बाद मलाइका ने फेमिना के मंच पर अपना जलवा दिखाया ।