उर्फी जावेद ने कहा कि बचपन में उन्हें भी हिजाब पहनने और चेस्ट कवर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं चुना । वो अपनी मर्जी से करती हैं जो भी करती हैं ।
New Delhi, Jul 04: बोल्ड एंड ग्लैमरस इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद का नया इंटरव्यू कहर ढा रहा है। ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिस पर उर्फी ने बात ना की हो । एक-एक ट्रोलर को सबक सिखा रहे हैं एक्ट्रेस के बोल । इंस्टाग्राम पर अपने रिवीलिंग कपड़ों में तस्वारों से लेकर, एयापोर्ट लुक, इस्लाम से लेकर हिजाब तक और बूब्स से लेकर एस तक । उर्फी ने कुछ भी नहीं छोड़ा ।
उर्फी का तूफानी इंटरव्यू
Hauterrfly नाम के यू ट्यूब चैनल पर उर्फी जावेद का ये इंटरव्यू आया है । 1 लाख से भी कम सब्सक्राइबर वाले इस चैनल पर ये इंटरव्यू वीडियो वायरल हो गया है । ये लड़की पागल है टाइटल से शेयर इस वीडियो में उर्फी बिंदास बोल रही हैं । खुद को ट्रोल करने वालों को सबक सिखाते हुए बेबाकी से बयान दे रही हैं ।
इस्लाम को लेकर बोलीं
छोटे रिवीलिंग कपड़े पहनने पर उन्हें इस्लाम का पाठ पढ़ाने वालों को उर्फी ने कहा कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता । लोग उन आदमियों को कुछ नहीं कहते जो 4 शादी करते हैं, तलाक बोलकर बीवी को छोड़ देते हैं । उर्फी ने कहा कि बचपन में उन्हें भी हिजाब पहनने और चेस्ट कवर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं चुना । वो अपनी मर्जी से करती हैं जो भी करती हैं ।
फैशन के लिए पहनती हैं कपड़े
उर्फी के मुताबिक उनके कपड़े फैशन हैं । वो छोटे हैं, या उनमें उनकी बॉडी दिख रही है ये सब वो नहीं सोचती हैं । वो जो कुछ भी पहनती हैं उसमें वो अच्छी लगती हैं, ये फैशन है ऐसा सोचकर पहनती हैं । उर्फी ने कहा कि लोगों को ये पसंद आता है, वो अलग बात है कि उन्हें ट्रोल किया जाता है ।
वर्जिनिटी को लेकर बोलीं उर्फी
उर्फी ने वर्जिनिटी को लेकर कहा कि ये अब भी टैबू है । इसे लेकर लड़कियों में अब भी शर्म है । उर्फी से जब इंटरव्यूवर ने पूछा कि क्या वो वर्जिन हैं, इस पर उन्होंने कहा कि बिलकुल नहीं । और इसमें गलत क्या है । इसके अलावा उर्फी ने लड़कियों को बॉडी शेम करने वालों को भी निशाने पर लिया । उर्फी ने पुरुष अंग की बात करते हुए कहा कि हमने तो कभी नहीं कहा तुम्हारा छोटा सा है । इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई बातें खुलकर कहीं हैं ।