इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें, तो भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के गेंदबाज इसमें शामिल हैं।
New Delhi, Nov 12 : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जल्द ही शुरु होने वाली है, सीरीज का पहला मुकाबला 16 नवंबर से खेला जाएगा, आपको बता दें कि ये मैच इस साल खेला जाने वाला 38वां टेस्ट मैच होगा, इस सीरीज में दोनों टीमों के कई गेंदबाजों पर फैन्स की नजर होगी। अगर इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें, तो भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के गेंदबाज इसमें शामिल हैं, दसवें नंबर पर इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्होने इस साल 7 टेस्ट मैच में 30 विकेट हासिल किये हैं, इस दौरान उनका बेस्ट परफॉरमेंस 112 रन देकर 10 विकेट रही।
मोर्ने मोर्केल
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होता है, इस साल ही मोर्कल का जलवा बरकरार रहा, उन्होने 8 टेस्ट मैच खेलकर 34 विकेट हासिल किये हैं, वो इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि क्रिकेट के छोटे प्रारुप में भी मोर्केल सफल हैं, उन्हें घातक गेंदबाज माना जाता है।
जेम्स एंडरसन
इस साल पूरी तरह से जेम्स एंडरसन छाये रहे, वो इस साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वालों की सूची में आठवें नंबर पर हैं। उन्होने इस साल 7 टेस्ट मैच में 39 विकेट हासिल किये हैं, इस साल का उनका बेस्ट परफॉरमेंस 73 रन पर 9 विकेट रहा। आपको बता दें कि एंडरसन इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की रीढ माने जाते हैं, उनके ईद-गिर्द ही अंग्रेजों की गेंदबाजी अटैक घूमती हैं, उन्होने इस साल भी विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को अपनी गेंद से परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यासिर शाह
पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने इस साल हर किसी को प्रभावित किया है, इन्होने सिर्फ 6 टेस्ट मैचों में 43 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान इनका बेस्ट परफॉरमेंस 177 रन देकर 9 हासिल करना रहा। आपको बता दें कि यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर हैं, उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के सिडनी फ्रांसिस ब्रेंस हैं, जिन्होने 24 टेस्ट में 150 विकेट हासिल किया था।
केशव महाराज
नाम पढकर आप सोच रहे होंगे कि ये भारतीय हैं, जी हां ये भारतीय मूल के गेंदबाज हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलते हैं, केशव ने इस साल खेले 10 टेस्ट मैचों में 43 विकेट हासिल किया है, इस साल उनका बेस्ट परफॉरमेंस 87 रन देकर 8 विकेट चटकाये थे। आपको बता दें कि इस साल वो टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में छठें नंबर पर हैं।
रविन्द्र जडेजा
इस भारतीय गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है, हालांकि सीमित ओवर के मैच में टीम इंडिया ने उन्हें आराम दे रखा है। इस साल टेस्ट मैचों में जडेजा ने खूब कहर बरपाया, उन्होने 7 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किया है, वो इस साल के टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हैं, आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन पर नजर रहेगी, अगर ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टॉप पर भी पहुंच सकते हैं।
आर अश्विन
अश्विन को टेस्ट मैचों में गेंदबाजी का विराट कोहली कहा जाता है, उन्होने इस साल अपनी गेंदबाजी से कई बार टीम को जीत का स्वाद चखाया, आपको बता दें कि अश्विन ने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किये वो जडेजा के साथ साथ संयुक्त रुप से चौथे नंबर पर हैं, इसी सप्ताह फिर से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है, तो ऐसे में उनके पास अच्छा मौका है कि वो दूसरे गेंदबाजों से आगे निकलें।
नाथन लियोन
कंगारु गेंदबाज नाथन लियोन इस साल बल्लेबाजों के लिये काल बने रहे, उन्होने सिर्फ 7 टेस्ट मैच में 46 विकेट हासिल किये हैं, आपको बता दें कि इस साल उनका बेस्ट परफॉरमेंस 154 रन देकर 13 विकेट लेना रहा। नाथन ने अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। एशेज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये उन्हें खेलना आसान नहीं होगा, वो अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
रंगना हेराथ
इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है, इस साल उन्होने 9 मैच में 51 विकेट हासिल किये हैं, आपको बता दें कि इस दौरान उनका बेस्ट परफॉरमेंस 136 रन देकर 11 विकेट रहा। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज में समीक्षकों की नजर इन पर रहेगी, क्योंकि भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों के सामने इनकी असली परीक्षा होगी।
कैगिसो रबादा
रबादा इस साल के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं, उन्होने इस साल 10 टेस्ट मैच में 54 विकेट चटकाये हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन देकर 10 विकेट हासिल करना रहा। आपको बता दें कि इस अफ्रीकी गेंदबाज का खौफ सीमित ओवरों के खेल में भी हैं, तभी तो आईपीएल में इन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिये होड़ मची हुई थी।