जानिए क्या कहता है 13 नवंबर का राशिफल, किसकी चमकती है किस्मत और कौन होता है एक बार फिर ग्रहों के दोष से परेशान । आगे पढ़ें …
New Delhi, Nov 12 : मेष राशि – शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे, मानसिक रूप से आनंद में रहेंगे । क्रिएटिविटी में आज पूरा दिन बीतेगा । पढ़ाई की ओर आपका रुझान रहने वाला है । स्टूडेन्ट्स के लिए अच्छा दिन है । घर में भी शांति का माहौल रहेगा । रोजमर्रा के कामों में कुछ अवरोध पैदा हो सकते हैं, परेशान ना हों । नौकरी और कारोबार में सहकर्मियों से सलझें नहीं । वाद-विवाद से जितना दूर रहेंगे उतना ही सुखी रहेंगे ।
वृषभ राशि
पिता की ओर से विशेष लाभ मिलने वाला है । काम में सफलता मिलेगी, जिसके लिए आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । स्टूडेन्ट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है । पढ़ाई में रुचि बनाए रख सकेंगे । सरकारी कामों में सफलता मिलेगी । संतान पक्ष की ओर धन खर्च हो सकता है । कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है । संपत्ति सम्बंधी कानूनी दस्तावेज आज ना ही करें तो बेहतर होगा ।
मिथुन राशि
काम में सफलता मिलने से आप आज खुश रहने वालें हैं । आपके विरोधी आपसे पराजित होंगे । परिजनों के साथ कलह, बहस जैसे हालात बन सकते हैं, इस वजह से आप परेशान रहेंगे । दोपहर बाद हालात और बिगड़ सकते हैं । माता की सेहत बिगड़ने की संभावना है । नेगेटिव विचार आपको परेशान कर सकते हैं । आज भाग्य आपका साथ नहीं देगा, इसलिए जितना हो सके चीजों को लेकर भड़के नहीं ।
कर्क राशि
लंबे समय की योजनाओं के आयोजन के विषय में सोचते-सोचते आप दुविधा वाली मनःस्थिति में फंस जाएंगे। परिवारजनों के साथ वातावरण तनावपूर्ण रहेगा। निर्धारित कार्यों में विचारों की अपेक्षा कम सफलता मिलेगी । मध्याहन के बाद आपका समय अच्छा रहेगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। भाई-बहेनों से आपको लाभ मिलेगा। किसी के साथ भावनाभरे सम्बंधों में बंधोगे और उससे मन की चिंता दूर होगी ।
सिंह राशि
आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे । हर काम को पूरे सामर्थ्य और दृढ निर्णयशक्ति से पूरा करेंगे । आज आप थोड़ा सा गुस्से में रह सकते हैं । मन को शांत रखें और दिमाग से काम लेते हुए सब कुछ करें । सरकारी काम लटके थे तो उनके पूरा होने का समय आ गया है । परिजनों का पूरा साथ मिलेगा, खर्च थोड़े बढ़े हुए रहेंगे । फैसले लेते हुए सावधान रहें । अति उत्साह में गलत निर्णय आपके लिए मुसीबत बन सकते हैं ।
कन्या राशि
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, ऐसा ना हो कि आप इमोशनल होकर कोई गलत फैसला ले लें और इसका पछतावा आपको बाद में हो । किसी के साथ वाद-विवाद और बेवजह की चर्चा में ना उलझें । दोपहर बाद आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आएगा । समाज में आपका सम्मान, मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आप कुछ ऐसा करेंगे जिससे दफ्तर में आपकी तारीफ होगी । अपने क्रोधी स्वभाव को आज थोड़ा नियंत्रण में रखें ।
तुला राशि
उल्लस, उमंग और प्रसन्नता से भरा दिन है । घमने की योजना बना सकते हैं । परिवार के साथ कहीं दूर घूमने की योजना भी बन सकती है । अपने बच्चों के साथ आपके संबंध और मजबूत होंगे । दोपहर बाद सेहत में थोड़े बदलाव आ सकते हैं । अपनी सेहत का ख्याल रखें, खान-पान पर विशेष ध्यान रखें । चर्चा, वाद-विवाद से दूर रहें । कानूनी मामलों में फैसले सोच-विचारकर ही करें ।
वृश्चिक राशि
आपके सभी काम पूरे हाते चले जाएंगे । रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है । हर काम आसानी से होते जाएंगे । अपनी इंटेलिजेंस से आज आप सभीको इंप्रेस करेंगे । बॉस आपके काम से खुश होंगे । आपको प्रमोशन भी मिल सकता है । पिता के साथ बिगड़े हुए संबंध मधुर होंगे । परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा । दोपहर बाद कुछ चीजें परेशान कर सकती हैं थोड़ा संभलकर रहें ।
धनु राशि
धर्म-कर्म के क्षेत्र में गजरेगा आपका आजका दिन । घर परिवार के साथ मंदिर जा सकते हैं, इससे आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी । ऐसी बातें जो आपके लिए हानिकारक हैं उनसे दूर रहें । अपने गुस्से पर पूरा कंट्रोल रखें । व्यापार आदि में लाभ होगा । दोपहर बाद कार्यक्षेत्र में शुभ संकेत मिल सकते हैं । गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी । पत्नी या पति के साथ अचछा समय व्यतीत कर पाएंगे ।
मकर राशि
सेहत के प्रति लावरवाह ना रहें, तबीयत बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं । शरीर के लिए हानिकारक वस्तुओं का सेवन ना करें । अचानक बड़े खर्च के लिए खुद को तैयार रखिएगा । दोपहर बाद हालात बदलेंगे, मन काका बोझ कम होने लगेगा । एक-दो मंदिर या धार्मिक स्थलों पर जाने से आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी । पूरे दिन भर क्रोध में रहने वाले हैं, इसलिए आज किसी से बातों में ना उलझ़ें ।
कुंभ राशि
छोटी-छोटी बातें पति-पत्नी के बीच कलह का कारण बन सकती हैं । कानूनी कार्यवाही से संभलकर चलने का दिन है । समाज में आप अपना सम्मान ना खोएं इसलिए गलत कामों से दूर रहिएगा । नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा नहीं है । शारीरिक रूप से उत्साह से भरपूर रहेंगे । आध्यात्मिकता की ओर आपका झुकाव रहेगा, मन को भटकने बिलकुल ना दें ।
मीन राशि
परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है । दिल में जो भी शंका लंबे समय से चली आ रही थी वो दूर होगी और आप एक बार लोगों पर भरोसा कर पाएंगे । दांपत्य जीवन में खटपट के संकेत हैं इसलिए एक दूसरे से ना उलझें । व्यापार आदि में अपने पार्अनर्स पर पूरा भरोसा ना करें । कानूनी मामलों में सावधान रहने की जरूरत है । मोह-माया में मन उलझा रहा सकता है ।