नवंबर माह में जन्मे लोग आगे पढ़े अपना लकी नंबर और लकी स्टोन, जानें आपके इस माह में जन्म लेने का क्या उद्देश्य है और आप आगे जाकर क्या बनेंगे ।
New Delhi, Nov 06 : साल के 12 महीनों में एक है नवंबर का महीना । अंग्रेजी कैलेंडर में ये वर्ष का 11वां महीना है, भारत में इस समय शीत ऋतु का आगमन होता है । इस माह में जन्मे लोगों का भविष्य बेहद उज्जवल होता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में जनमे लोग स्वभाव से बेहद दयालु और परोपकारी होते हैं । इन लोगों में असीम सहनशक्ति होती है । ये छोटी-छोटी बातों को दिल से नहीं लगाते बल्कि धारा के साथ चलने में विश्वास करते हैं ।
आपके लिए लकी हैं ये
नवंबर महीने में जन्म लोगों को एस्ट्रोलॉजी के अनुसार कुछ विशेष बातें बताई गई हैं । इनका सही इस्तेमाल कर ये जीवन में और आगे बढ़ सकते हैं । आपके लकी नंबर हैं : 3, 1, 7 । लकी कलर : पिंक, सफेद और चॉकलेटी । लकी डे : गुरुवार और मंगलवार । लकी स्टोन : पर्ल और मून स्टोन । हालांकि स्टोन धारण करने से पहले रत्न विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें ।
सहनशील, शांत और सौम्य स्वभाव
इस महीने में जन्में लोग बेहद सहनशील होते हैं । ये शांत और सौम्य स्वभाव से किसी को भी अपना बना लेते हैं । दोस्तों के बीच झगड़े या ऐसे किसी भी हालात में इनकी जिम्मेदारी होती है लड़ाई से बचाने की । दोस्तों के बीच पैचअप करने का काम ये बखूबी करते हैं । लेकिन हां, जब इन्हें गुस्सा आता है फिर ये ना आगे देखते हैं ना पीछे ।
दुश्मन रहें सावधान
नवंबर महीने में जन्मे लोगों से उनके दुश्मनों को सावधान रहना चाहिए । आप का कोई भी वार इस महीने में जन्में लोगों पर नहीं चलता है । इनकी तरक्की से जलने वाले, षड़यंत्र करने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ती है । इस माह में जन्मे लोग भोले जरूर होते हैं लेकिन बेवकूफ नहीं होते । वो सही समय का इंतजार करते हैं और तभी कटाक्ष करते हैं जब खात्मे के पूरे हालात बन रहे हों ।
रोमांटिक होते हैं ये लोग
नवंबर माह में जन्मे लड़के बेहद रोमांटिक स्वभाव के होते हैं । मानों प्रेम इनमें कूट-कूट कर भरा हो । ये जिसे प्यार करते हैं उसके ही होकर रहते हैं । उम्र भर उसका साथ नहीं छोड़ते । अगर इनका प्यार इन्हें धोखा दे जाए तो ये अंदर तक टूट जाते हैं । प्यार में कुछ भी करने को तैयार होते हैं इस माह में जन्मे युवा । इस महीने में जन्मी लड़कियां भी रोमांस से भरपूर होती हैं ।
अतीत से होता है गहरा लगाव
इस माह में जन्में लोग अपने अतीत को कभी नहीं भुलाते । अपने अतीत से इनका गहरा नाता होता है । ये अपनी बचपन की यादों, कॉलेज की स्मृतियों को संजोकर रखना पसंद करते हैं । इन्हें बिलकुल पसंद नहीं होता कि कोई इनकी यादों का मजाक बनाएं । इस माह में जन्मे लोग कला के क्षेत्र में या किसी ऐसे विभाग में काम करते हैं जहां क्रिएटिविटी की संभावनाएं हों ।
भावुक होती हैं इस माह में जन्मी लड़कियां
इस महीने में जन्मी लड़कियां स्वभाव से बेहद भावुक होती हैं । लेकिन असल में ये जीवन को समझती है और कई चीजों के लिए प्रेक्टिकली बिहेव करती हैं । घर-परिवार में किसी भी परिस्थिति से निपटने का तैयार रहती है । हालांकि कई बार सामने वाले व्यक्ति को इनके गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता है । क्योंकि इनकी कही बातें अगर कोई ना समझ पाए तो ये उनपर बरस पड़ती हैं ।
बातचीत में कुशलता लाएं
नवंबर माह के लोग बातों के धनी नहीं माने जाते । ये अपनी भावनाएं अपने हृदय में ही छिपाकर रखते हैं । इन लोगों को सलाह दी जाती है कि ये अपनी कमयूनिकेशन स्किल्स को सुधारें । आपके बातों का ढंग ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते जिसकी वजह से परेशानियां हो जाती हैं । आपके भोलेपन का लोग फायदा उठा सकते हैं इसलिए संभलकर रहें ।