कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 38 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाये रखता।
New Delhi, Jul 04 : पेनी स्टॉक्स में पैसे निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है, लेकिन कंपनी का फंडामेंटल अगर मजबूत हो, तो निवेश पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है, आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है, इस शेयर का नाम है, कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड, ये इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, इस कंपनी ने पिछले एक साल में 21228 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत बीएसई पर 1 साल पहले 16 अगस्त 2021 को 38 पैसे थी, 1 जुलाई को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 81.05 रुपये हो गई है, यानी सालभर में शेयर 80.67 रुपये चढ गया है, इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 21228.95 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, इसी तरह इस साल 2022 में इस कंपनी के शेयर में 2675.68 फीसदी की तेजी आई है, आपको बता दें कि 3 जनवरी 2022 को कंरनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे, अब ये शेयर 81.05 रुपये पर पहुंच गई है, हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर पर बाजार की गिरावट का असर पड़ा है, ये 2 फीसदी तक टूटा है, पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में ये शेयर 9.89 फीसदी गिरा है।
निवेशक हो गये मालामाल
कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 38 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाये रखता, तो आज ये रकम 2.10 करोड़ रुपये होती, वहीं इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाये होते, तो ये रकम आज 27.41 लाख रुपये हो जाती।
कंपनी का कारोबार क्या है
कंपनी की स्थापना सितंबर 1993 में मुंबई में हुई थी, 15 मार्च 1995 को कंपनी को कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था, 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर दिया गया, ये कंपनी लेबल, स्टेशनरी ऑर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन का व्यवसाय करती है, केसीएल ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग तथा टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है।