वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें…
एक मैच ऐसा भी था, जब टीम इंडिया मैच हारने की कगार पर थी, तब विराट कोहली रो पड़े थे। उस मैच का वीडियो वायरल हो रहा है।
New Delhi, Nov 17 : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर बेहद आक्रामक और जोश में नजर आते हैं, भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसका श्रेय काफी हद तक कप्तान कोहली को भी जाता है, विराट में जीत को लेकर जिस तरह की भूख है, उसी का नतीजा है कि टीम आखिरी गेंद तक लड़ती है, हालांकि एक मैच ऐसा भी था, जब टीम इंडिया मैच हारने की कगार पर थी, तब विराट कोहली रो पड़े थे। उस मैच का वीडियो वायरल हो रहा है।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा था मैच
ये वाकया है आज से करीब पांच साल पहले की, साल 2012 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 विश्वकप में मैच खेला जा रहा था, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, हालांकि इस टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने एक रन से जीत लिया था, लेकिन उससे पहले मैदान पर कैमरों ने विराट को रोते हुए कैप्चर किया था।
टॉप ऑर्डर फेल
तब टीम इंडिया के टॉप आर्डर में दिल्ली का बोलवाला था, सलामी बल्लेबाज विस्फोटक वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर थे, फिर नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते थे, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली के इन तीनों बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया, महज 36 रन तक तीनों पवेलियन में बैठे थे, इस मैच में विराट कोहली सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये थे।
मध्यक्रम ने संभाला मोर्चा
टीम इंडिया के मध्यक्रम के फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने मोर्चा संभाला, सुरेश रैना (45) और रोहित शर्मा (25) ने सधी हुई पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाने में सफल रही। अफ्रीकी टीम को देखकर लग रहा था कि ये स्कोर सेफ नहीं है, हालांकि गेंदबाजों को लड़ने लायक रन दे दिये गये थे।
अफ्रीका की शुरुआत की खराब रही
साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला बिना खाता खोले ही आउट हो गये, इसके बाद जैक कैलिस (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। मझधार में फंसी अफ्रीकी टीम के लिये फॉफ डू प्लेसिस ने शानदार पारी खेली, उन्होने 65 रन बनाएं, हालांकि उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
20 गेंद में 32 रन
मैच मझधार में था, पासा अफ्रीकी टीम का भारी लग रहा था, क्योंकि 20 गेंद में 32 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं था, अफ्रीकी टीम के पांच बल्लेबाज भी बचे हुए थे, ये सब देख विराट कोहली बेहद हताश और भावुक नजर आ रहे थे, जैसे ही कैमरा उनकी तरफ गया, तो वो रो रहे थे, बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे विराट बार-बार अपनी गीली आंखों को पोछ रहे थे।
विश्व का नंबर वन बल्लेबाज रो रहा था
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में की जाती है, उनके बारे में कहा जाता है कि वो खुद पर भावुकता को हावी नहीं होने देते, लेकिन पता नहीं क्यों उस मुकाबले में विराट खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे, वो बार-बार रोये जा रहे थे, हालांकि कुछ देर बाद ही जब टीम ने मैच जीता, तो उस जीत का जश्न भी सबसे ज्यादा वही मना रहे थे।
गेंदबाजों ने पलट दिया पासा
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पासा पलट दिया, जहां एक समय अफ्रीकी टीम की जीत साफ नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, नतीजा ये रहा की ये मैच टीम इंडिया ने 1 रन से जीत लिया । इस मैच में जहीर खान ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किये, तो युवराज सिंह के हिस्से 2 विकेट आए, जबकि इरफान पठान और अश्विन ने भी 1-1 विकेट चटकाए।
वीडियो हो रहा वायरल
कप्तान विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, इस बात की जानकारी जब उन्हें दी गई थी, तो इस बात को सबसे पहले उन्होने अनुष्का शर्मा से साझा किया था, उन्हें बताते हुए वो रो पड़े थे। विराट ने कहा था कि उन्होने कभी सोचा नहीं था कि वो टेस्ट टीम के कप्तान बनेंगे।
https://youtu.be/Xp82YqHLTCY